जमशेदपुर. जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए जमशेदपुर टीम का सेलेक्शन ट्रायल जल्द ही आयोजित की जायेगी. इससे पहले जेएससीए के स्कूल एंड क्लब प्रतिनिधि ने ए और बी डिवीजन लीग में खेलने वाले क्लबों के सचिव को चिट्ठी लिखकर खिलाड़ियों की सूचि मांगी है. सचिव को चिट्ठी में यह कहा गया है कि उन अंडर-19 खिलाड़ियों का नाम अंडर-19 टीम के ट्रायल के लिए भेजे जो, लीग में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ह लीग में जेएससीए के निबंधित हैं. खिलाड़ियों का नाम, जन्म तिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर को 26 दिसंबर तक भेज देने का निर्देश दिया है. जिन खिलाड़ियों की जन्म तिथि 1-9-2006 का या फिर इसके बाद है. वे अंडर-19 टीम के ट्रायल में शिरकत करने योग्य हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है