जमशेदपुर. जमशेदपुर अंडर-19 क्रिकेट टीम का सलेक्शन ट्रायल छह और सात जनवरी को कदमा फार्म एरिया स्थित सीएजे ग्राउंड में होगा. इस ट्रायल के लिए जेएससीए की ओर से हाल ही में सभी क्लबों (ए डिवीजन और बी डिवीजन) से योग्य खिलाड़ियों की सूची मांगी गयी थी. ट्रायल में कुल 138 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. छह जनवरी को 70 खिलाड़ियों का ट्रायल होगा. वहीं, सात जनवरी को 68 खिलाड़ी ट्रायल में शामिल होंगे. ट्रायल के आधार पर चुने जाने वाली टीम को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित होने वाली अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत करने का मौका मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है