Jamshedpur News :
मिसेस केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के नए छात्रों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया. यह पार्टी नए छात्रों के लिए अपने वरिष्ठों और संकाय सदस्यों के साथ घुलने-मिलने का एक अवसर था. इस दौरान संगीत, नृत्य और खेल सहित कई गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल डॉ. मीता जाखनवाल ने टीम वर्क, अनुशासन और कड़ी मेहनत के महत्व पर बल दिया. उन्होंने नए छात्रों को अपने शैक्षणिक और व्यक्तिगत लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कॉलेज के संसाधनों और सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया. इस दौरान विद्यार्थियों को अलग-अलग टाइटल देकर पुरस्कृत भी किया गया.इन्हें मिला पुरस्कार
– मिस्टर फ्रेशर: उत्कर्ष कसेरा- मिस फ्रेशर : संचिता घोष
– सर्वश्रेष्ठ मुस्कान : अतुल राज और कुमारी काजल- सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व : नयन कुमार और अर्पित कौर– सबसे प्रतिभाशाली : अंशु कुमारी और साकेत पांडेय
– सर्वश्रेष्ठ पोशाक : रिम्पा गोस्वामी और वंश गनेरीवालडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है