जमशेदपुर उपद्रव केस: इंटरनेट बंद होने से 200 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित, परेशान रहे लोग
सोमवार को इंटरनेट सेवा ठप रहने से एटीएम में भी नोट नहीं डाले जा सके. इससे शहर के अधिकतर एटीएम कैश लेस हो गये. शुक्रवार से रविवार तक बैंकों में छुट्टी के कारण एटीएम में कैश नहीं डाले जा सके थे. ऐसे में जिनके पॉकेट में कैश नहीं था, उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करने में परेशानी हुई.
जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में हुए उपद्रव के कारण सोमवार को जिला प्रशासन ने पूरे शहर की इंटरनेट सेवा को सुरक्षा की दृष्टि से बंद करा दिया. शहर में इंटरनेट सेवा बंद होने से आम जनजीवन पूरी तरह से ठप पड़ गया. इंटरनेट के माध्यम से होने वाले सारे कार्य प्रभावित हो गये. जहां एक ओर आम मेल, मैसेज, वाट्सएप का लेनदेन नहीं हो सका, वहीं इसका प्रभाव ऑनलाइन पेमेंट पर सबसे अधिक देखने को मिला. विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी और आंकड़ों के अनुसार शहर में करीब 180 से 200 करोड़ रुपये का बाजार प्रभावित हुआ. छोटे दुकान से लेकर मॉल, रेस्टोरेंट, होटल, पेट्रोल पंप जहां भी मोबाइल फोन से पेमेंट सिस्टम है वहां का बाजार प्रभावित रहा. शाम 6.30 बजे के बाद इंटरनेट सेवा बहाल की गयी और 10 मिनट के बाद एक बार फिर से बंद कर दिया गया.
लोगों को हुई काफी परेशानी
मोबाइल पेमेंट के साथ स्वाइप मशीन से भी पेमेंट नहीं हो सका. ग्राहक से पहले ही दुकानदार और पेट्रोल पंप में यह पूछा जा रहा था कि नकद लेना है या ऑनलाइन. ऑनलाइन वाले न तो पेट्रोल ले सके और न ही खरीदारी कर सके. हाल के वर्षों में लोगों को दस रुपये तक की खरीदारी पर भी फोन पेमेंट करने की आदत हो गयी है, ऐसे में इंटरनेट सेवा बंद होने से ऐसे लोगों को सबसे अधिक परेशानी हुई. शाम 6.30 बजे के बाद इंटरनेट सेवा बहाल की गयी और 10 मिनट के बाद एक बार फिर से बंद कर दिया गया.
दोपहर बाद कॉरपोरेट और बैंक भी हो गये प्रभावित
ब्रॉड बैंड की लीज्ड लाइन सेवा बहाल रहने से बैंकों में काम तो ठीक चल रहा था, लेकिन दोपहर के बाद बैंकों और कॉरपोरेट हाउस में भी इंटरनेट सेवा की गति पहले की अपेक्षा धीमी हुई उसके बाद वहां भी सेवा ठप हो गयी. कॉरपोरेट ऑफिस में इंट्रानेट सेवा भी प्रभावित रही.
एटीएम सेवा भी रही प्रभावित
सोमवार को इंटरनेट सेवा ठप रहने से शहर के एटीएम में भी नोट नहीं डाले जा सके. इससे शहर के अधिकतर एटीएम कैश लेस हो गये. चूंकि शुक्रवार से रविवार तक बैंकों में छुट्टी के कारण भी एटीएम में कैश नहीं डाले जा सके थे. ऐसे में जिनके पॉकेट में कैश नहीं था, वे न तो मोबाइल फोन से पेमेंट कर पाये और न ही एटीएम से पैसा निकाल सके. हालांकि कुछ कुछ प्रमुख जगहों के एटीएम संचालित भी थे और रुपये भी निकल रहे थे. इसमें यूनाइटेड क्लब स्थित एटीएम, बिष्टुपुर एसबीआई, टेल्को के कुछ एटीएम काम कर रहे थे.
नहीं हुई जमीन की रजिस्ट्री, शादी के पांच निबंधन हुए
रजिस्ट्री कार्यालय का काम भी इंटरनेट सेवा बंद किये जाने से प्रभावित रहा. एक भी रजिस्ट्री नहीं हो सकी. हालांकि नेट सेवा बंद की सूचना पहले से ही मिलने के कारण रजिस्ट्री ऑफिस में भीड़ भी नहीं रही. वहीं दूसरी ओर सोमवार को शादी के पांच निबंधन हुए और 10 को अगली तारीख के लिए नोटिस दिया गया.
जीएसटी का ई वे बिल रहा प्रभावित
जीएसटी सिस्टम के तहत सामान को एक जगह से दूसरी जगह नहीं भेजा जा सका. माल लदी गाड़ियां खड़ी रह गयीं. कंप्यूटर से जनरेट होने वाला इलेक्ट्रॉनिक बिल नहीं निकल पाया.