जमशेदपुर हिंसा की सुगबुगाहट शनिवार शाम को ही शुरू हो गई, जिसने रविवार शाम तक रौद्र रूप ले लिया. जिसके बाद इलाके में 700 से अधिक फोर्स की तैनाती की गई. स्थिति को काबू करने के दौरान एसएसपी समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए. कई लोगों को नुकसान भी हुआ.
इस हिंसा के कारण इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. हालांकि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा है. आइए जानते हैं कि शनिवार शाम से सोमवार सुबह तक जमशेदपुर में क्या-क्या हुआ और शहर का माहौल कैसा रहा?
-
शनिवार शाम सात बजे : शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 चौक पर स्थित हाइमास्क लाइट में बंधे धार्मिक झंडे के बांस में पॉलीथीन में आपत्तिजनक चीज बंधे होने पर लोगों की नजर पड़ी.
-
शाम साढ़े सात बजे : कदमा थाना की पुलिस पहुंची, एक पुलिस के जवान ने पॉलीथीन को हटा कर झाड़ी में ले जाकर छुपा दिया.
-
रात आठ बजे : लोगों की भीड़ शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 में जुट गयी. कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा समेत कुछ धार्मिक संगठनों के लोगों ने हंगामा किया. थोड़ी देर में अन्य धार्मिक संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गये.
-
रात 11 बजे : पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया, वहां फोर्स की तैनाती कर दी गयी.
-
रविवार सुबह 11 बजे : कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 में दो धार्मिक समुदाय के लोगों व शांति समिति के साथ पुलिस ने बैठक की.
-
रविवार शाम 6 बजे : कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 स्थित एक धार्मिक स्थल में कुछ संगठनों की बैठक रखी गयी.
-
रविवार शाम 6.30 बजे : दोनों समुदायों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई.
-
रविवार शाम 7 बजे : सिटी एसपी के. विजय शंकर, एसडीओ पीयूष सिन्हा, डीएसपी कमल किशोर, अनिमेष गुप्ता, बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार समेत कदमा, बिष्टुपुर और सोनारी थाना की पुलिस पहुंची. दोनों पक्षों को खदेड़ा. बावजूद इसके पत्थरबाजी होती रही. इसी बीच दुकान व बाइक में आग लगा दी गयी. पुलिस के बार-बार खदेड़ने के बावजूद एक समुदाय से पत्थरबाजी जारी थी. इसी बीच दूसरे समुदाय के लोग भी चौक पर जुट गये और नारेबाजी करने लगे.
-
रविवार शाम 7.30 बजे : झारखंड अग्निशमन और टाटा स्टील की दमकल गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
-
रविवार रात 8 बजे : एसएसपी प्रभात कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने भी पत्थरबाजों को खदेड़ा. इस दौरान अचानक पत्थरबाजी होने से एसएसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये.
-
रविवार रात 10 बजे : उपायुक्त विजय जाधव घटनास्थल पर पहुंचीं.
-
सोमवार-सुबह-सुबह : भाजपा नेता अभय सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस उन्हें बिष्टुपुर थाना ले गयी. रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने संवेदनशील इलाके में फ्लैग मार्च किया. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने भाजपा नेता अभय सिंह से बिष्टुपुर थाने में मुलाकात की.