Loading election data...

जमशेदपुर का मौसम : 23 मिमी बारिश से कई इलाकों में जलजमाव, जलाशयों का जलस्तर बढ़ा

Jamshedpur Weather: पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर में 23 मिमी बारिश से कई इलाकों में जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जलाशयों का जलस्तर भी बढ़ गया है.

By Mithilesh Jha | August 2, 2024 11:20 PM

Jamshedpur Weather: पूर्वी सिंहभूम जिले में 2 अगस्त को 23.0 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. वहीं, अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम थी. जबकि न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी, जो सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम थी.

डैम से नहीं छोड़ा गया है पानी

हवा में आर्द्रता की अधिकतम मात्रा 94 प्रतिशत, जबकि न्यूनतम मात्रा 92 प्रतिशत रही. हल्की बारिश से शहर के कुछ इलाकों में सड़कों पर जलजमाव दिखा. हालांकि, डैम से पानी नहीं छोड़ा गया है. वहीं, जिले में इस बार अपेक्षाकृत काफी कम बारिश हुई है. एक जून से एक अगस्त के बीच अब तक सिर्फ 321.9 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. जबकि मौसम विभाग के अनुसार, 517 एमएम बारिश होनी चाहिए थी. कम बारिश होने का असर खेती से लेकर अन्य चीजों पर पड़ रहा है.

खरकई नदी का 1.5 मी और सुवर्णरेखा का 1.8 मी जलस्तर बढ़ा

पिछले 24 घंटे में हुई बारिश से जमशेदपुर में खरकई नदी के जलस्तर में 1.5 मीटर और सुवर्णरेखा नदी के जलस्तर में 1.8 मी की बढ़ोतरी हुई है. इससे तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. हालांकि दोनों नदियों का जलस्तर अभी खतरे के निशान से काफी नीचे है. लेकिन जलस्तर के लगातार बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.

खरकई व ब्यांगबिल डैम का फाटक फिलहाल बंद

वहीं, ओडिशा के खरकई व ब्यांगबिल डैम का फाटक फिलहाल बंद है. जबकि गुरुवार को खुले चांडिल डैम का एक मीटर के चार रेडियल गेटों को शुक्रवार को बंद कर दिया गया. दूसरी ओर चांडिल डैम के दो और गालूडीह बराज के दो स्लुइस गेट रूटीन में खोला गया. हालांकि स्लुइस गेट के खोलने से नदी के जलस्तर पर कोई असर नहीं पड़ता है.

डैम का जलस्तर : शुक्रवार (2 अगस्त) अपराह्न 4 बजे तक की स्थिति

डैम का नामवर्तमान वाटर लेवलडैम का डेंजर लेवल
चांडिल डैम179.83 मीटर190.00 मीटर
खरकई डैम (ओड़िशा)309.01 मीटर313.50 मीटर
ब्यांगबिल डैम (ओड़िशा)302.60 मीटर305.00 मीटर

जमशेदपुर की नदियों का जलस्तर

नदी का नामवर्तमान वाटर लेवलडेंजर लेवल24 घंटे में इतना बढ़ा जलस्तर
खरकई127.490 मीटर129.00 मीटर1.5 मी
सुवर्णरेखा117.020 मीटर121.50 मीटर1.8 मी


Also Read

बोकारो का मौसम : लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पेड़ गिरे, सड़कों पर जलजमाव

रांची में भारी बारिश के बाद उतरी एनडीआरएफ की टीम, एक दिन में इतनी वर्षा, देखें VIDEO

Jharkhand Weather: लो प्रेशर, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और डिप्रेशन से झारखंड में भारी बारिश, रेल पटरी जलमग्न, सैकड़ों घरों में घुसा पानी

Jharkhand Weather : झारखंड में अगले तीन-चार दिनों तक हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Next Article

Exit mobile version