शहर के तापमान में आएगी कमी, 28 तक होगी बारिश
शहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. आज से शहर के तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग के अनुसार औसतन अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहेगी.
जमशेदपुर. शहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. आज से शहर के तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग के अनुसार औसतन अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहेगी. वहीं, शहर में 28 जून तक दिन भर में कम से कम एक स्पेल बारिश के आसार हैं. जिससे लोगों को भारी गर्मी के साथ ही उमस से थोड़ी राहत मिलेगी. इधर, सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है