Jamshedpur Weather: दिसंबर के पहले सप्ताह का आज आखिरी दिन है. जमशेदपुर में लोगों को ठंड तो लग रही है, लेकिन कड़ाके की ठंड अब तक नहीं पड़ी. आखिर ठंड कब पड़ेगी शहर में. इसका जवाब मौसम विभाग ने दे दिया है.
18 डिग्री तक पहुंच जाएगा रात का तापमान
मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें कहा है कि एक बार फिर जमशेदपुर शहर का तापमान बढ़ेगा. 8 दिसंबर की रात गर्म रहेगी. रात का तापमान बढ़कर 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. दिन में भी लोगों को गर्मी का अहसास होगा.
8 दिसंबर से दिन भर आसमान में छाये रहेंगे बादल
कुल मिलाकर 15 दिसंबर तक जमशेदपुर शहर के लोगों को ठंड महसूस नहीं होने वाली है. मौसम विभाग ने कहा है कि 8 दिसंबर से दिन भर आसमान में बादल छाये रहेंगे. रात में और सुबह में कुछ जगहों पर धुंध भी रहेगी.
अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री पहुंचा
शहर में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस अधिक था. न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, जो सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक है.
Also Read
Jamshedpur Weather: जमशेदपुर में गिरा रात का तापमान, 11 दिसंबर से और बढ़ेगी ठंड
Jharkhand Weather: झारखंड के इन इलाकों में 8 दिसंबर से बारिश के आसार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
झारखंड में इतना बढ़ गया न्यूनतम और अधिकतम तापमान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम