profilePicture

Jamshedpur Weather: जमशेदपुर का पारा 40 डिग्री के पार, 19 और 20 मार्च को होगी बारिश

Jamshedpur Weather: जमशेदपुर का उच्चतम तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है. झारखंड में यह सबसे ज्यादा है. राहत की बात है कि 19, 20 मार्च को यहां बारिश हो सकती है.

By Mithilesh Jha | March 17, 2025 11:07 AM
an image

Jamshedpur Weather: जमशेदपुर में उच्चतम तापमान 40 डिग्री से अधिक हो गया है. लोग अभी से गर्मी से परेशान हैं. हालांकि, मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि जमशेदपुर के लोगों को गर्मी से जल्द राहत मिलेगी. जमशेदपुर का मौसम बदलेगा और यहां 2 दिन तक बारिश होगी. 19 और 20 मार्च को जमशेदपुर में वर्षा होने की संभावना है. इसके बाद लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी. जमशेदपुर का तापमान 40.6 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है, जो झारखंड में सबसे अधिक है. जमशेदपुर का उच्चतम पारा सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

19 से 22 मार्च तक झारखंड के की जिलों में होगी वर्षा

मौसम केंद्र रांची ने अपने मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि झारखंड में 19 से 22 मार्च तक कई जिलों में वर्षा होगी. 17 और 18 मार्च को मौसम शुष्क रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जारी किया है. मौसम केंद्र ने कहा है कि 19 से 22 मार्च तक झारखंड के की जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: कौन हैं लेक्स फ्रीडमैन, जिनका पीएम मोदी के साथ एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट आज होगा जारी

19 मार्च को उत्तर-पश्चिमी और दक्षिणी झारखंड में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, 19 मार्च को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी, दक्षिणी और उससे सटे मध्य भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ वर्षा हो सकती है. 20 मार्च को राज्य के दक्षिणी हस्से में वर्षा होने का अनुमान है. 21 और 22 मार्च को भी झारखंड में कई जगहों पर वर्षा होगी, ऐसा मौसम विभाग का कहना है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

19 और 20 मार्च को कहां-कहां होगी बारिश?

  • 19 मार्च 2025 को रांची, गुमला, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिले में बारिश के आसार.
  • 20 मार्च 2025 को रांची, गुमला, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिले में बारिश के आसार.

इसे भी पढ़ें

17 मार्च को आपके शहर में क्या है 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें चार्ट

Weather Forecast: बदलेगा मौसम का मिजाज, आपके इलाके में कब होगी बारिश, यहां पढ़ें

झारखंड में 2 दिन में सड़क हादसे में 23 लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल

पारा शिक्षकों और सरकार को हाईकोर्ट से झटका, क्वालिफाइंग मार्क्स पर कोर्ट ने कही ये बात

Next Article

Exit mobile version