Video: जमशेदपुर में बारिश ने बढ़ायी ठंड, जानें कब से मिलेगी राहत

जमशेदपुर में मंगलवार को हुई बारिश के कारण ठंड बढ़ गयी है. मौसम विभाग के अनुसार, आज आसमान साफ रहेगा. लेकिन 6 मार्च को फिर से बारिश की आशंका जतायी गयी है.

By Sameer Oraon | March 5, 2024 1:34 PM
झमाझम बारिश और हवा ने बढ़ायी ठंड, 6 और 7 मार्च को हो सकती है बारिश #weatherupdate #prabhatkhabar

जमशेदपुर : सोमवार की शाम तकरीबन छह बजे हुई झमाझम बारिश और 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा ने फिर से ठंड बढ़ा दी है. इससे पहले रविवार की रात भी रिमझिम बारिश हुई और सोमवार की सुबह आसमान में बादल छाए रहे, मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हुई. गर्मी की सुगबुगाहट के बीच बारिश से पूर्वी सिंहभूम समेत झारखंड के कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक था. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को आसमान साफ रहेगा. जबकि बुधवार (6 मार्च) व गुरुवार (7 मार्च) गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है. 8 मार्च से मौसम फिर साफ रहेगा.

Next Article

Exit mobile version