पांच को सोनारी में होगा जमशेदपुर कल्याण समिति का सम्मेलन : शंभू चौधरी
जमशेदपुर कल्याण समिति, मिशन 2024 की बैठक शुक्रवार को सोनारी खूंटाडीह में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से घोषित प्रत्याशी शंभु चौधरी की अध्यक्षता में हुई.
वरीय संवाददाता , जमशेदपुर जमशेदपुर कल्याण समिति, मिशन 2024 की बैठक शुक्रवार को सोनारी खूंटाडीह में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से घोषित प्रत्याशी शंभू चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सोनारी का सम्मेलन पांच सितंबर को कराने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन सोनारी में होगा. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के स्थानीय विधायक ने पांच सालों में जनता की जनसमस्याओं के लिए कोई कार्य नहीं किया. जमशेदपुर पश्चिम की जनता अभी भी सड़क, बिजली, पानी, साफ- सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. जबकि विधायक चैन की नींद सो रहे हैं. बैठक में अधिवक्ता जनार्दन सिंह, अर्जुन सिंह, देवानंद सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है