22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur West Vidhan Sabha Result 2024: सरयू राय ने बन्ना गुप्ता को पछाड़ा, पहले राउंड की गिनती में आगे

Jamshedpur West Chunav results 2024 : जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का मुकाबला झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय से है.

Jamshedpur West Assembly Election Results 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में जमशेदपुर पश्चिम सीट पर एक बार फिर बन्ना गुप्ता और सरयू राय के बीच मुकाबला हुआ. कांग्रेस के बन्ना गुप्ता ने यह सीट बरकरार रखी या फिर सरयू राय ने उन्हें पराजित कर दिया? फैसला शनिवार को होगा. इसी दिन यानी 23 नवंबर को ईवीएम को खोला जाएगा, मतगणना होगी और उसके बाद परिणाम आ जाएंगे कि जमशेदपुर पश्चिम की जनता ने स्वास्थ्य मंत्री को फिर से सेवा का मौका दिया या वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में रघुवर दास को उन्हीं के गढ़ (जमशेदपुर पूर्व) में पराजित करने वाले सरयू राय को अपना जनप्रतिनिधि चुना.

हॉट सीट बन गई थी जमशेदपुर पश्चिम

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा हॉट सीट बन गई थी, क्योंकि यहां से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता चुनाव लड़ रहे थे. उनका मुकाबला एक बार फिर सरयू राय से था. 2019 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को पराजित करने वाले सरयू राय एक बार फिर अपनी परंपरागत सीट पर लौट आए. उन्होंने इस बार जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर चुनाव लड़ा.

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर 56.82 फीसदी हुई थी वोटिंग

इस सीट पर कुल 3,86,988 मतदाता थे. इनमें से 1,94,540 पुरुष, 1,92,415 महिला और 33 थर्ड जेंडर वोटर थे, वर्ष 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में 49 जमशेदपुर पश्चिम के 56.82 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जिन लोगों ने वोट डाले, उसमें 1,09,926 पुरुष, 1,09,943 महिला और 14 थर्ड जेंडर वोटर थे. कुल 3,86,988 मतदाताओं में से 2,19,883 ने ही वोट डाला. जमशेदपुर पश्चिम में पहले चरण में 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी.

सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार लड़ रहे थे चुनाव

पहले चरण में सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार इसी विधानसभा क्षेत्र में थे. इनमें से 15 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे. 3 महिला भी मैदान में थीं. सभी निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं थीं. बन्ना गुप्ता कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे, तो सरयू राय इस बार जदयू के टिकट पर चनाव लड़े. बन्ना गुप्ता और सरयू राय का पांचवीं बार आमना-सामना हुआ था.

जमशेदपुर पश्चिम से ये हैं मैदान में

क्रम संउम्मीदवार का नामपार्टी का नाम
1.बन्ना गुप्ताकांग्रेस
2.वृंदावन दासबहुजन समाज पार्टी
3.अजित कुमार यादवसमाजवादी पार्टी
4.अशोक कुमारपीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
5.मो कासिफ रजा सिद्दीकीआजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
6.प्यारे लाल साहूलोकहित अधिकार पार्टी
7.महेश कुमारराइट टू रिकॉल पार्टी
8.रंजीत दासआदर्श संग्राम पार्टी
9.राम बचनभारतीय आजाद सेना
10.राशिद हुसैनऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन
11.बिपिन कुमार सिंहसोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)
12.सरयू रॉयजनता दल (यूनाइटेड)
13.सौरभ कुमार ओझानेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी
14.अन्नी अमृतानिर्दलीय
15.डॉ उमेश कुमारनिर्दलीय
16.ओम प्रकाश आनंदनिर्दलीय
17.चंदन प्रसादनिर्दलीय
18.जी जयरामदासनिर्दलीय
19.जीतेंद्र सिंहनिर्दलीय
20.प्रभात कुमार सिंहनिर्दलीय
21.मृत्युंजय कुमारनिर्दलीय
22.विकास सिंहनिर्दलीय
23.विजय प्रसाद तिवारीनिर्दलीय
24.शंभुनाथ चौधरीनिर्दलीय
25.संतोष कुमार रायनिर्दलीय
26.संतोषी बाईनिर्दलीय
27.सरयू दुसाधनिर्दलीय
28.सरोजिनी शाहनिर्दलीय
स्रोत : इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया

Also Read

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर कांग्रेस-बीजेपी में रहती है टक्कर, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

Potka Vidhan Sabha: पोटका विधानसभा में बीजेपी-झामुमो के बीच होती है टक्कर, कभी नहीं जीती कांग्रेस

2 करोड़ नहीं दिए तो कांग्रेस ने काट दिया टिकट, उमाशंकर अकेला का आरोप, पार्टी बोली- लीगल एक्शन लेंगे

आखिरी चुनाव लड़ रहे सीपी सिंह पहली बार कैसे बने थे रांची के विधायक, जानें पूरी कहानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें