Jharkhand News (जमशेदपुर) : झारखंड के जमशेदपुर को भारतीय महिला फुटबॉल टीम के नेशनल कैंप की मेजबानी का मौका मिला है. आगामी 16 अगस्त, 2021 से इस कैंप का आयोजन होना है. AFC एशियन कप, 2022 की तैयारी को ध्यान में रखकर इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में 20 जनवरी से 6 फरवरी, 2022 तक होगा. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने इसकी जानकारी दी है.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रयास से राज्य को मेजबानी का मौका मिला है. बता दें कि झारखंड को महिला फुटबॉल के हब के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से नेशनल टीम के कैंप आयोजित करने की इच्छा सीएम श्री सोरेन ने जतायी थी. इसी को ध्यान में रखकर AIFF ने भारतीय महिला फुटबॉल टीम के नेशनल कैंप की मेजबानी झारखंड को सौंपी है.
झारखंड के जमशेदपुर स्थित टाटा फुटबॉल एकेडमी में नेशनल कैंप का आयोजन होगा. इस नेशनल कैंप का आयोजन राज्य के खेल विभाग और फुटबॉल फेडरेशन की देखरेख में संपन्न होगा. इधर, नेशनल कैंप की मेजबानी मिलने से झारखंड के फुटबॉल खिलाड़ी खासकर महिला फुटबॉलर काफी प्रोत्साहित होंगी. वहीं, फुटबॉल खेलने और उसमें आगे बढ़ने की इच्छाशक्ति बढ़ेगी.
Also Read: जमशेदपुर के अजिताभ ने लिखी कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की बॉयोग्राफी ‘द कपिल शर्मा स्टोरी, भेंट की पुस्तक
राष्ट्रीय महिला टीम के मुख्य कोच नियुक्त हुए थॉमस डेनेर्बी ने जमशेदपुर में होनेवाले इस शिविर के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की है. जिसमें 8 कोचिंग स्टाफ भी कैंप में रहेंगे. 30 संभावित खिलाड़ियों की इस सूची में झारखंड की फॉरवर्ड फुटबॉलर सुमति कुमारी को भी शामिल किया गया है. वहीं, संभावित 30 खिलाड़ियों के अलावा चोट से उबर रही बाला देवी भी इस कैंप में शामिल हो रही है, जबकि दलिमा छिब्बर शुरुआती 10 दिनों के बाद लीग फुटबॉल खेलने के लिए कनाडा रवाना हो जायेंगी.
गोलकीपर : अदिति चौहान, सौम्या नारायणस्वामी, एम लिंटोइंगम्बी देवी व श्रेया हुड्डा.
डिफेंडर : जबामनी टुडू, आशालता देवी, स्वीटी देवी, हेमम शिल्की देवी, मिशेल कास्टान्हा, रितु रानी, रंजना चानू सोरोखैबम, डब्ल्यू लिनथोइंगंबी देवी, कृतिना देवी थौनाओजम, अंजु तमांग व असीम रोजा देवी.
मिडफील्डर : इंदुमति कथिरेसन, संगीता बसफोर, मार्टिना थोकचोम, डांगमेई ग्रेस, सौम्या गुगुलोथ, सुमित्रा कामराज, मरियम्मल बालमुरुगन, संजू व मनीषा.
फॉरवर्ड : रेणु, करिश्मा शिरवोइकर, संध्या रंगनाथन, सुमति कुमारी, दया देवी व प्यारी जाक्सा.
Posted By : Samir Ranjan.