जमशेदपुर महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम घोषित

जेएससीए अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जमशेदपुर महिला टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम का चयन दो दिवसीय सलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 7:31 PM

जमशेदपुर. जेएससीए अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जमशेदपुर महिला टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम का चयन दो दिवसीय सलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया गया है. टीम में अनुष्का परमार, पल्लवी राठौड़, सिमरन निशा मंसुरी, दिया राय, कोमल कुमारी, इशिका दीपक, निकिता सिंह, के शरन्या, पल्लवजीत कौर, नादिया अली, मिस्बाह अली, मेधा कुमारी, प्राची प्रधान, ऋषिका कुमारी, भूमि कुमारी शामिल है. सुरक्षित खिलाड़ी : आन्या वर्मा, पूजा गोप, स्नेहा कुमारी, मिहिका पाल, मृणालिनी खशनबीश. टूर्नामेंट की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए जमशेदपुर की टीम फिलहाल कीनन स्टेडियम में अभ्यास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version