जमशेदपुर महिला विश्व विद्यालय की वार्षिक खेलकूद में छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा

jamshedpur sports news annual sports. जमशेदपुर महिला विश्व विद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 10:43 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर महिला विश्व विद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में हरि कुमार केशरी (कोल्हान आयुक्त), विशिष्ट अतिथि पद्मश्री पूर्णिमा महतो, ओलिंपियन अंकिता भकत व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक मौजूद थे. गणमान्य अतिथियों ने वहां पर मौजूद छात्राओं को आगे बढ़ने व लक्ष्य पाने के लिए प्रेरित किया. मौके पर जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख किया. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करनी वाली छात्रा कर्निशा दास ( कराटे), अदिति कुमारी , भारती कुमारी बांकिरा (हैंडबॉल), सुमन लोहार (टेनिस बॉल क्रिकेट), मायनो टुडू (कराटे), अनमोल परी मिश्रा (एनसीसी) को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया. इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान आयोजित बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, वॉलीबॉल, कबड्डी, योग, 1500 मीटर दौड़, जेवलिन थ्रो, हाई जंप, ट्रिपल जंप जैसे इवेंट के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर डॉ किश्वर आरा, कुलसचिव राजेन्द्र कुमार जायसवाल, डॉ रमा सुब्रह्मण्यम, डॉ जावेद अहमद, सीवी सी अन्रपूर्णा झा, डॉ सलोमी कुजूर, डॉ रत्ना मित्रा,अमृता कुमारी , डॉ रिजवाना परवीन, डॉ कामिनी कुमारी , डॉ. सनातन दीप, सभी संकायाध्यक्ष, शिक्षक गण ,शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version