जमशेदपुर ने जीता जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का खिताब, जानें किसे मिला दूसरा स्थान
बालक वर्ग में अर्यजीत को बेस्ट प्लेयर चुना गया. वहीं, जमशेदपुर की रित अग्रवाल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनींं. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले मौजूद थे.
जमशेदपुर : जमशेदपुर की बालक टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केपीएस मानगो में आयोजित 24वीं सब जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. रविवार को खेले गये बालक वर्ग के फाइनल मैच में जमशेदपुर की टीम ने जैप-1 को 47-34 से मात देकर खिताब अपने नाम किया. जैप-1 के अर्यजीत बेस्ट स्कोरर रहे. उन्होंने कुल 20 प्वाइंट बनाये. ईस्ट सिंहभूम की टीम को तीसरा स्थान मिला. वहीं बालिका वर्ग के फाइनल में भी जमशेदपुर की टीम ने जैप-1 को 33-26 से मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. जमशेदपुर की टिनी को बेस्ट स्कोरर के खिताब से नवाजा गया. उन्होंने कुल 16 बास्केट किये. ईस्ट सिंहभूम की टीम बालिका वर्ग में भी तीसरे स्थान पर रही.
बालक वर्ग में अर्यजीत को बेस्ट प्लेयर चुना गया. वहीं, जमशेदपुर की रित अग्रवाल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनींं. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले मौजूद थे. विशिष्ठ अतिथि के रूप में स्कूल गेम्स फेडरेशनन ऑफ इंडिया के प्रोग्राम डायरेक्टर धिरसेन सोरेंग और पूर्व रणजी क्रिकेटर अविनाश कुमार, केपीएस के निदेश शरत चंद्रन, एमए खानन मौजूद थे. झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से जमशेदपुर के दो युवा बास्केटबॉल खिलाड़ी देवाशीष महतो और निखिल गागराई को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया.
Also Read: जमशेदपुर में 16 जून को नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल-2024, सम्मानित किए जाएंगे कलाकार
दोनों खिलाड़ियों का चयन बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से संचालित नेशनल बास्केटबॉल एकेडमी में हुआ है. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 12 जिले व यूनिट के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर झारखंड जूनियर टीम (बालक व बालिका) का चयन किया जायेगा, जो नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. पूर्व ओलिंपियन हरभजन सिंह व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच जेपी सिंह प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.