संजीव भारद्वाज, जमशेदपुर :
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में जमशेदपुर-लौहनगरी के युवा अपने चेहरे, हाथ व पीठ पर प्रभु श्रीराम के नाम का टैटू बनवा रहे हैं. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले शहर के युवा प्रभु श्रीराम की स्मृति को अपने तन पर सहेज रहे हैं. भगवान राम, अयोध्या धाम, जय श्री राम, राम-राम, सीताराम, यतो धर्मस्ततो जय: और सियावर राम के नाम का टैटू बनवा रहे हैं. रोजाना दर्जन भर युवा राम नाम का टैटू बनवाने साकची मार्केट स्थित यश सचदेव के पास आ रहे हैं.
यश सचदेव से टैटू बनवाने पहुंचे अनिल कुमार, अजीत कुमार उत्साहित दिखे. उनका कहना है कि 500 वर्षों के बाद राम मंदिर बन रहा है. पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल है. इस बार 22 जनवरी को दीपावली मनाएंगे. घर में दीये जलाएंगे. भगवान श्रीराम सनातन धर्म और हिंदू आस्था के प्रतीक हैं. अब उनके नाम के साथ ही जीना है. हाथ पर स्थायी रूप से टैटू बनवाया है. यश बताते हैं कि पहले युवा हाथ पर पत्नी या फिर प्रेमिका के नाम का टैटू बनवाते थे, अब युवा राम नाम जप रहे हैं, राम के नाम का टैटू बनवा रहे हैं.
Also Read: अयोध्या जाने के लिए हर समय मिलेगी रोडवेज बस, यात्रा के दौरान बजेंगे राम के भजन
यश सचदेव ने दिल्ली में टैटू बनाने का छह माह का कोर्स किया है. अस्थायी टैटू बनवाने में 20 मिनट लगते हैं, लेकिन स्थायी टैटू बनाने में करीब डेढ़ घंटा लगता है. अस्थायी टैटू एक महीने तक वैसे ही रहता है, लेकिन स्थायी टैटू लंबे समय तक रहता है. शुरुआती दिनों में बुकिंग करानेवालों को उन्होंंने श्रीराम के नाम पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया था. अब उससे कम दे रहे हैं. टैटू की कीमत इंच में तय की जाती है.