Jamshedpur News : स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करें युवा शक्ति : अमरप्रीत सिंह काले
Jamshedpur News : नमन परिवार की एक महत्वपूर्ण बैठक साकची कार्यालय में हुई. बैठक में 12 जनवरी को युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद को स्मरण करते हुए आयोजन को सफल बनाने के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया.
साकची नमन परिवार की बैठक में युवा दिवस आयोजन पर हुई चर्चा
Jamshedpur News :
नमन परिवार की एक महत्वपूर्ण बैठक साकची कार्यालय में हुई. बैठक में 12 जनवरी को युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद को स्मरण करते हुए आयोजन को सफल बनाने के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए और कार्यक्रम की रूपरेखा तय की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने न केवल आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान का संदेश दिया, बल्कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण शक्ति बतायी. उनकी शिक्षा हमें निडर, चरित्रवान और कर्तव्यनिष्ठ बनने की प्रेरणा देती है. हमें स्वामीजी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाना चाहिए.बैठक में बिभाष मजुमदार, सरबजीत सिंह टोबी, मनीष सिंह, रितिका श्रीवास्तव, कौशिक प्रसाद, विक्रम ठाकुर, शेखर मुखी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है