13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के यू-ट्यूबर्स की धाक, छोटे पर्दे से बनायी बड़ी पहचान, वीडियो से हो रही लाखों में कमाई

हिशी का यू-ट्यूब का सफर वर्ष 2017 से शुरू हुआ. आज आलम यह है कि उनके साथ 76 हजार सब्सक्राइबर जुड़े हैं. उनके चैनल पर 108 विडियो हैं. विडियो को एक करोड़ व्यू मिले हैं.

जमशेदपुर, कन्हैया लाल सिंह: मायानगरी मुंबई में पैर जमाना युवाओं का सपना रहा है. लेकिन हर किसी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता. अब मायानगरी का द्वार हर किसी के लिए खुल गया है, हर गांव-शहर मायानगरी बन गया है. यह कमाल हुआ है यू-ट्यूब के कारण. युवाओं के लिए यह 70 एमएम का बड़ा पर्दा साबित हो रहा है. जिससे उसे रातों-रात सोहरत मिल रही है. वे अपने गांव-शहर और आसपास के इलाके में वीडियो शूट कर यू-ट्यूब चैनल पर डालते हैं. जिसे लाखों व्यू मिल जाता है. जमशेदपुर के कई युवा को इस प्लेटफॉर्म से ख्याति मिल रही है.

Youtube से होती है अच्छी कमाई: हिशी उर्वशी टुडू

डिमना निवासी हिशी उर्वशी टुडू वर्सेटाइल डांसर, कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस और डायरेक्टर हैं. वे मूल रूप से सरायकेला-खरसावां की रहने वाली हैं. संथाली फिल्म व नृत्य जगत में 11 वर्षों से काम कर रही हैं. अब वह यू-ट्यूब पर भी खूब हिट हो रही हैं. यू-ट्यूब पर उनका अपना चैनल है, हिशी टुडू ऑफिशियल्स. जिस पर वह अपनी फिल्म, वीडियो साझा करती हैं. वह बताती हैं कि इस पर स्टेज शो का वीडियो भी डालती हैं. निश्चित अंतराल पर अपनी संस्कृति पर ब्लॉग बनाकर डालती रहती हैं. जिसमें म्यूजिक वीडियो भी रहता है. हाल में उनका दिलवर वीडियो बहुत वायरल हुआ, जो बॉलीवुड डांस कवर है.

वह बताती हैं कि कवर बनाने से रेवेन्यू जनरेट नहीं होता, वीडियो से अच्छी कमाई हो जाती है. वह प्राय: संथाली, नागपुरी सांग पर वीडियो डालती हैं. उनका दावा है ऐसे वीडियो के मिलियन व्यू हो गये हैं. इसकी शुरुआत ऐसे ही नहीं हो गयी. स्टेज शो से इसका आगाज हुआ. वर्ष 2010-11 में जमशेदपुर में एक डांस एकेडमी में उन्होंने डांस सीखा. जिसमें तीन-तीन महीने पर बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान की कार्यशाला होती थी. जिसमें स्वयं सरोज खान आती थीं. उनसे डांस की बारीकी सीखने को मिली, जो आज काम आ रही है. कई बड़े स्टेज जैसे आइस्फा और कई राज्यों में अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं.

2017 में शुरू हुआ सफर

हिशी का यू-ट्यूब का सफर वर्ष 2017 से शुरू हुआ. आज आलम यह है कि उनके साथ 76 हजार सब्सक्राइबर जुड़े हैं. उनके चैनल पर 108 विडियो हैं. विडियो को एक करोड़ व्यू मिले हैं. हाल ही में यू-ट्यूब की ओर से यू-ट्यूब नेक्स्ट अप इंडिया 2022 का आयोजन किया गया था. जिसमें 20 लोगों का चयन हुआ. जिसमें पूरे झारखंड से वह अकेली थीं. इसके लिए पहली बार किसी संथाली डांसर को चुना गया. कार्यक्रम तीन से 21 अक्तूबर तक आयोजित हुआ था. जिसमें कई बड़े-बड़े यू-ट्यूबर्स ने हिस्सा लिया था. जैसे स्लै प्वाइंट, वंडर मुन्ना आदि. कार्यक्रम में वीडियोग्राफर व डायरेक्टर सृष्टि मरांडी ने भी भाग लिया था.

चमक उठा टीन इंफ्लूएंसर्स अभिषेक प्रसाद

गोलमुरी निवासी अभिषेक कुमार प्रसाद भी यू-ट्यूब पर सक्रिय हैं. इस साल यू-ट्यूब पर उनके 20 हजार सब्सक्राइबर पूरे हुए हैं. टीन इंफ्लूएंसर्स नाम से उनका अपना चैनल है. जिसमें वे वीडियो और ब्लॉग बनाकर अपलोड करते रहते हैं. जिस पर लोगों का अच्छा रिस्पांस आता है. वर्ष 2019 में उनका पिकनिक स्पॉट का वीडियो खूब वायरल हुआ. जहां से वे पुशअप हुए और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

2.5 लाख लोगों ने देखी जन्नत जमशेदपुर

अभिषेक ने अपने शहर पर एक गाना बनाया था, जन्नत जमशेदपुर. जिसे ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने देखा. इसे उन्होंने अपने दोस्त यश के साथ मिलकर बनाया था. इसकी प्लानिंग उन्होंने लॉकडाउन के दौरान की थी. लॉकडाउन के बाद शूटिंग शुरू हुई. व्यूअर्स की संख्या देखकर हौसला बढ़ा. वे झारखंड और जमशेदपुर की खूबसूरती को ढूंढ़ते रहते हैं.

होना चाहिए चार हजार घंटा वॉच टाइम

अभिषेक ने बताया कि वीडियो को जितने ज्यादा लोग देखते हैं, उस पर एड मिलता है. अर्निंग के लिए क्राइटेरिया बना हुआ है. चार हजार घंटा वॉच टाइम होना चाहिए. साथ ही एक हजार या इससे अधिक सब्सक्राइबर होने चाहिए. वे बताते हैं कि झारखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट का सपोर्ट मिले, तो क्रिएटर्स के लिए फायदेमंद रहेगा.

होप को 15 दिन में मिले एक लाख व्यू : फूलमनी सोरेन

सुंदरनगर की फूलमनी सोरेन संथाली फिल्म का जाना-पहचाना नाम हैं. वे अनलिय हा हरकेत वीडियो, चांदो लिखोन फीचर फिल्म आदि में अपने अभिनय का जादू दिखा चुकी हैं. हक्कू चिप्पी रे झुनुर, बार ऐरा गोसाई जैसे जात्रा को लेकर वह असम, नेपाल, भोपाल, छत्तीसगढ़, कोलकाता, ओडिशा समेत कई राज्यों में जाती रही हैं. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नयी दिल्ली में संथाली भाषा एक्सपर्ट के तौर वह कार्यशाला में भी भाग ले चुकी हैं. इसके अतिरिक्त अब वह यू-ट्यूब पर भी सक्रिय हैं. नेट फ्लेक्स इंडिया चैनल पर उनकी शॉर्ट फिल्म आयी है होम. वह बताती हैं कि पंद्रह-बीस दिनों में ही एक लाख व्यू मिल गया. ‘होम’ में परदेस में नायिका को घर की याद आती है. उन्हें अपनी संस्कृति से लगाव है. जिसे वह जन-जन तक पहुंचाना चाहती हैं. वह बताती हैं कि यू-ट्यूब चैनल के जरिये कोई भी रातों-रात हीरो बन सकता है.

नहीं पूरा हुआ चार हजार घंटा वाच टाइम : शुभ्रा पांडा

ऐसा नहीं है कि सभी लोगों ने यू-ट्यूब की क्राइटेरिया को पूरा कर लिया है. आदित्यपुर निवासी शुभ्रा पांडा वर्तमान में राजा मानसिंह तोमर यूनिवर्सिटी खजुराहो में बैचलर इन फाइन आर्ट सेकेंड इयर में हैं. पढ़ायी के साथ-साथ यू-ट्यूब पर अपना चैनल है, शुभ्रा पांडा आर्ट. वह बताती हैं कि उन्होंने वर्ष 2020 से यू-ट्यूब का सफर शुरू किया. इसी साल उन्होंने टू के यानी दो हजार सब्रक्राइबर पूरा किया है. लेकिन उनका चार हजार घंटा वॉच टाइम पूरा नहीं हुआ है. वह बताती हैं कि जल्द ही यह भी पूरा हो जायेगा. फिर यू-ट्यूब की वास्तविक जर्नी शुरू हो जायेगी. शुभ्रा पांडा आर्ट पर वह पेंटिंग, ड्रॉइंग, स्केचिंग, पेंसिल वर्क से संबंधित चीजों को डालती हैं. इसमें ब्लॉग और अनबॉक्सिंग वीडियो भी रहता है. उदाहरण के लिए आर्ट से संबंधित शॉप आदि की भी जानकारी यहां मिल जाती है.

यू-ट्यूब पर होती हैं रेयर चीजें- यश कुमार सिंह

बारीडीह निवासी यश कुमार सिंह ने सेंट जोसेफ कॉलेज बेंगलुरु से पढ़ायी की है. वर्तमान में फिल्म मेकिंग का काम करते हैं. साथ ही यू-ट्यूब पर भी सक्रिय हैं. वे बताते हैं कि जब वे 10वीं में थे, उस समय यू-टयूब व सोशल मीडिया पर दूसरों का वीडियो देखा करता था. तमन्ना थी कि अपना वीडियो भी यू-ट्यूब पर आये. उन्होंने फिल्म मेकिंग का कोर्स किया है. इसलिए इसकी बारीकी पता है. वे यू-ट्यूब पर जमशेदपुर व आसपास के क्षेत्रों की रेयर चीजों को डालते हैं. जिसकी जानकारी किसी को न हो या बहुत कम को हो.

पैरों के नीचे बादल: झारखंड नेशनल फिल्म समारोह में यश को ‘द क्लाउंड एबव’ के लिए बेस्ट डॉक्यूमेंटरी और सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड मिला. वे बताते हैं कि गोविंदपुर में एक पहाड़ी है, जहां बादल आपके पैरों को छूता हुआ दिखायी देता है. बादल आपके पैरों के नीचे होगा, आप ऊपर होंगे. यहां बादल के बीच से सूरज को उगता हुआ देखा जा सकता है. वे बताते हैं कि ऐसा बारिश के दिनों में दिखायी देता है. इसे उन्होंने कई दिनों के बाद खोज निकाला था. वे बताते हैं कि यू-ट्यूब पर इस तरह के वीडियो डालते हैं, जिसे खूब पसंद किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें