Jamshedpur News : भाजपा की जमशेदपुर पूर्वी विस संचालन समिति गठित, प्रभारी बने राकेश प्रसाद सह प्रभारी बनाये गये संजीव सिंह

Jamshedpur News : विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने पूर्वी विधानसभा चुनाव संचालन की 34 सदस्यीय समिति की घोषणा कर दी है. बुधवार शाम को भाजपा जमशेदपुर महानगर सुधांशु ओझा द्वारा जारी संचालन समिति में सभी पुराने पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 11:54 PM
an image

Jamshedpur News :

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने पूर्वी विधानसभा चुनाव संचालन की 34 सदस्यीय समिति की घोषणा कर दी है. बुधवार शाम को भाजपा जमशेदपुर महानगर सुधांशु ओझा द्वारा जारी संचालन समिति में सभी पुराने पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी गई है. जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि शीघ्र ही सभी सदस्यों के दायित्व निर्धारण की घोषणा की जायेगी. संचालन समिति में विधानसभा प्रभारी राकेश प्रसाद एवं सह प्रभारी संजीव सिंह को बनाया गया है. समिति में चंद्रशेखर मिश्रा, अभय सिंह, रामबाबू तिवारी, खेमलाल चौधरी, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, बबुआ सिंह, पवन अग्रवाल, कुलवंत सिंह बंटी, सागर राय, अनिल सिंह, पप्पू सिंह, भरत सिंह, अचिंतम दास गुप्ता, मिथिलेश सिंह यादव, हलधर शाह, अप्पा राव, राजन सिंह, मंजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, पोरेश मुखी, राकेश कुमार सिंह, सुशांतो पांडा, बोल्टू सरकार, श्रीराम प्रसाद सिंह, अमीत अग्रवाल, ध्रुव मिश्रा, पप्पू मिश्रा, कल्याणी शरण, रमेश नाग, संतोष ठाकुर, दीपक झा, प्रोवीर चटर्जी राणा, कमलेश कुमार सिंह शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version