Jamshedpur News :
सिविल सर्जन ऑफिस सभागार में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल की अध्यक्षता में सिटी हेल्थ कॉर्डिनेशन कमेटी की एक बैठक हुई. जिसमें जन आरोग्य समिति एवं 15वें वित्त पर चर्चा की गयी. इसके साथ ही जिले में पुरुष नसबंदी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी लोक स्वास्थ्य प्रबंधक को सिविल सर्जन ने सामुदायिक जागरुकता बढ़ाने को कहा. इस बैठक की समाप्ति पर पीएसआई इंडिया से डॉ खुशबू कुमारी सहित मानगो नगर निगम, बीईओ, शिक्षा विभाग जमशेदपुर, टाटा स्टील फाउंडेशन, एसएमओ, पीएसआई इंडिया एवं पाथ के प्रतिनिधि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है