जमशेदपुर की हवा जानलेवा, मानक से कई गुणा ज्यादा है प्रदूषण
शहर की आबोहवा जानलेवा होती जा रही है.
क्लीन एयर झारखंड की ओर से दो सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर चार युवाओं से करायी शहर की आबोहवा की जांच
जमशेदपुर :
शहर की आबोहवा जानलेवा होती जा रही है. मानक से कई गुणा ज्यादा हवा में जहरीले पदार्थ पाये गये हैं, जो मानव शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं. वायु में पाये जाने वाले सूक्ष्म कण (पीएम 2.5) की जांच करायी गयी. इसके अलावा पीएम 10 भी राष्ट्रीय मानक से 2.1 गुना ज्यादा पाया गया. क्लीन एयर झारखंड ने महिला कल्याण समिति और आदर्श सेवा संस्थान के सहयोग से यह जांच करायी थी. इसको नयी दिल्ली की संस्था असार ने सपोर्ट किया था. इसके तहत 17 से 18 साल तक के चार युवाओं को वायु गुणवत्ता मोनिटर दिया गया था, जिसके माध्यम से यह जांच करायी गयी.बर्मामाइंस, सुंदरनगर और जादूगोड़ा इलाके में युवक-युवतियों ने की हवा की गुणवत्ता की जांच
हवा की गुणवत्ता की जांच करने वालों में बर्मामाइंस चूना भट्टा निवासी सोम कंसारी, बर्मामाइंस सिद्धू कान्हू बस्ती निवासी रिंकी पाल, जादूगोड़ा के नरवा पहाड़ के रहने वाले वर्षा शर्मा और अर्पिता सोरेन शामिल है. ये सारे बच्चे गरीब तबके से आते हैं. सभी को वायु गुणवत्ता मोनिटर दिया गया था. अपने-अपने क्षेत्र के अलावे सुंदरनगर में इन चारों ने हवा की जांच की. इन लोगों से पूरे तीस दिनों तक हवा की गुणवत्ता जांची. जिसमें चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी. जांच में पाया गया कि राष्ट्रीय मानक से काफी ज्यादा प्रदूषण हवा में था. पीएम 2.5 और पीएम 10 काफी ज्यादा पाया गया. अर्पिता ने 10 जनवरी को जांच की, जिसमें 267.69 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पाया गया जो राष्ट्रीय मानक से 4.46 गुना यह अधिक था. रिंकी ने 20 दिसंबर को इसी तरह की जांच की, जिसमें सांद्रता 291.39 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पाया गया, जो राष्ट्रीय मानक से 4.86 गुना अधिक था. इसी तरह सोम ने 22 दिसंबर को जांच की, जिसमें सांद्रता 607 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पाया, जो दस गुना मानक से अधिक है. वर्षा ने 18 दिसंबर को 309.90 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पाया, जो राष्ट्रीय मानक से 5.16 गुना अधिक था. यह आंकड़ा बता रहा है कि शहर की आबोहवा किस तरह खतरनाक स्थिति में पहुंच चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है