Jharkhand News: जमशेदपुर के जुबली पार्क का गेट बंद, लोगों को आने-जाने में होने लगी परेशानी, जानें कारण

जमशेदपुर शहर स्थित जुबली पार्क गेट आगामी सात मार्च, 2023 तक बंद रहेगा. गेट के बंद हो जाने से साकची से बिष्टुपुर आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होने लगी है. बता दें कि संस्थापक दिवस समारोह को लेकर गेट बंद रहने का नोटिस लगाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2023 2:49 PM
an image

Jharkhand News: संस्थापक दिवस समारोह (जेएन टाटा की जयंती के अवसर पर) को लेकर जुबिली पार्क का गेट बिना पूर्व सूचना के रविवार (19 फरवरी) से बंद कर दिया गया. रविवार को जो लोग जुबिली पार्क घूमने के लिए पहुंचे. उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा. पार्क का गेट आगामी सात मार्च, 2023 तक बंद रहेगा. आठ मार्च से पार्क का गेट नियमित तौर पर खोल दिया जायेगा. बंद के दौरान पार्क में विद्युत सज्जा की तैयारी की जायेगी.

संस्थापक दिवस को लेकर कुछ दिनों के लिए जुबली पार्क गेट बंद

जुबली पार्क का गेट बंद करने को लेकर पार्क के गेट पर रविवार को सूचना लगा दी गयी. जानकारी के मुताबिक, संस्थापक दिवस के अवसर पर तीन मार्च से विद्युत सज्जा देखने वालों को पार्क में पैदल प्रवेश करने की अनुमति रहेगी. मालूम हो कि जुबिली पार्क का गेट हर साल संस्थापक दिवस को लेकर कुछ दिनों के लिए बंद किया जाता है.

10 दिन पहले गेट को किया बंद

इस बार 10 दिन पहले ही गेट को बंद कर दिया गया है. संस्थापक दिवस को लेकर पहले विद्युत सज्जा तीन से पांच मार्च, 2023 तक ही की जाती थी. पिछले साल लोगों की भीड़ को देखते हुए एक दिन के लिए बढ़ाया गया था. इस बार संभवत: सात मार्च तक लोग विद्युत सज्जा का आनंद ले सकेंगे.

Also Read: जमशेदपुर में बन रहा देश का पहला कोरोना वॉरियर पार्क, अग्नि स्क्लप्चर से जुबिली पार्क को
मिलेगी नयी पहचान

संस्थापक दिवस कार्यक्रम को लेकर टाटा स्टील प्रबंधन ने मांगी अनुमति : एसडीओ

इस संबंध में धालभूम एसडीओ पीयूष सिन्हा ने कहा कि टाटा स्टील प्रबंधन ने संस्थापक दिवस कार्यक्रम को लेकर 15 फरवरी से सात मार्च, 2023 तक जुबिली पार्क गेट को बंद रखने की अनुमति मांगी थी. लेकिन 19 फरवरी से सात मार्च तक ही अनुमति दी गयी है.

Exit mobile version