Jamshedpur News : समर्पण संस्था ने बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का किया वितरण
Jamshedpur News : लोको कॉलोनी में गुरुवार को सामाजिक संस्था समर्पण ने स्व. मोहन राव की जयंती मनायी. उनकी जयंती पर लोको कॉलोनी आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहे बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, स्लेट, चॉकलेट व बिस्कुट का वितरण किया गया.
Jamshedpur News :
लोको कॉलोनी में गुरुवार को सामाजिक संस्था समर्पण ने स्व. मोहन राव की जयंती मनायी. उनकी जयंती पर लोको कॉलोनी आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहे बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, स्लेट, चॉकलेट व बिस्कुट का वितरण किया गया. मुखिया काजल हांसदा व हरिश करूआ ने बच्चों को पाठ्य सामग्री दिया. इस दौरान उन्होंने बच्चों के माता-पिता को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया और अपने बच्चों को प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र भेजने का आग्रह किया. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विभूति जेना, चंदन, गौतम, सूरज, मनीषा, रिंकी, विकास, रितु, दीपा, शंकरी, रानी समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है