Jamshedpur News : उलीडीह ग्राम सभा ने लिया निर्णय, बिष्टुपुर में जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा करेंगे स्थापित

Jamshedpur News : उलीडीह ग्रामसभा में बैठक कर 26 जनवरी को बिष्टपुर चौक पर मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने का समर्थन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 1:13 AM

Jamshedpur News :

उलीडीह ग्रामसभा में बैठक कर 26 जनवरी को बिष्टपुर चौक पर मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने का समर्थन किया गया. उलीडीह में ग्राम सभा के सचिव मोतीलाल बिरुवा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रतिमा स्थापना के लिए नैतिक समर्थन व्यक्त किया गया. ग्रामसभा ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस ऐतिहासिक दिन पर समस्त उलीडीह ग्रामसभा के लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे. बैठक में ग्रामसभा सचिव मोतीलाल बिरुवा ने मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के अपमान और बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप एवं कार्तिक मुखी के साथ हुई बर्बरता की कड़ी निंदा की. बैठक में दिनकर कच्छप समेत अन्य काफी सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version