जन कल्याण समिति का डीसी कार्यालय में प्रदर्शन आज

जमशेदपुर जन कल्याण समिति की मानगो की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर शनिवार को डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी. साकची आम बागान मैदान से पैदल डीसी कार्यालय हजारों कार्यकर्ता पहुंचेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 9:58 PM

जमशेदपुर.

जमशेदपुर जन कल्याण समिति की बैठक शुक्रवार को शंभु चौधरी की अध्यक्षता में डिमना एनएच 33 स्थित कार्यालय में हुई. महिला प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित करते हुए शंभु चौधरी ने कहा कि मानगो में जनसमस्याओं का अंबार है. स्थानीय जनप्रतिनिधि को आम जनता की समस्याओं से कुछ लेना देना नहीं है. समिति पिछले कई सालों से जनता के ज्वलंत मुद्दे को उठाती रही है. अब जनता की समस्याओं के निदान के लिए आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. इसी के मद्देनजर विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को डीसी कार्यालय पर जन प्रदर्शन किया जायेगा. शंभु चौधरी ने कहा कि सुबह 11 बजे साकची आम बागान मैदान में समिति के हजारों सदस्य जुटेंगे. वहां से जुलूस की शक्ल में डीसी कार्यालय पैदल जायेंगे. प्रदर्शन के उपरांत डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version