जैप, जमशेदपुर और पूर्वी सिंहभूम की टीम सेमीफाइनल में
जैप-1, जमशेदपुर और पूर्वी सिंहभूम की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24वीं जूनियर झारखंड स्टेट बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है.
जमशेदपुर. जैप-1, जमशेदपुर और पूर्वी सिंहभूम की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24वीं जूनियर झारखंड स्टेट बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. जमशेदपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से केपीएस कदमा व बॉल्डविन में आयोजित इस प्रतियोगिता में शनिवार को बालिका वर्ग के तीन क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये. पहले क्वार्टर फाइनल मैच में जैप-1 की टीम ने धनबाद को 42-02 से मात दी. जैप की पूर्वी व दीपिका ने 12-12 बॉस्केट किये. अन्य मैच में जमशेदपुर की टीम ने छोटानागपुर को 22-07 से मात दी. वहीं, पूर्वी सिंहभूम की टीम ने पश्चिमी सिंहभूम को 37-01 से हराते हुए अंतिम चार में पहुंचने में कामयाब रही. पूर्वी सिंहभूम की ओर से नंदनी राज ने 12 प्वाइंट बनाये. मौके पर जमशेदपुर के देवाशीष महतो और निखिल गागराई को झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया. इन दोनों खिलाड़ियों का चयन नेशनल बास्केटबॉल एकेडमी में हुआ. नेशनल बास्केटबॉल एकेडमी का संचालन बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जाता है. मौके पर पूर्व ओलिंपियन हरभजन सिंंह, अंतरराष्ट्रीय कोच जेपी सिंह, प्रदीप मुखर्जी व अन्य लोग मौजूद थे.