रांची : जैप-6 जमशेदपुर में कमांडेंट आवास से कुछ दूरी पर स्थित सागवान का सरकारी पेड़ किसके कहने पर काटा गया? पेड़ काटने के बाद सागवान की लकड़ी का क्या हुआ? इसकी जांच का आदेश पुलिस मुख्यालय ने एडीजी जैप को दिया है. पूर्व में इस मामले में आइआरबी-2 के कमांडेंट और जैप के डीआइजी की रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि सागवान का पेड़ काटा गया था. इसके लिए तत्कालीन जैप कमांडेंट के आदेश पर पेड़ काटने के लिए मशीन की खरीद की गयी थी.
तत्कालीन डीएसपी विश्वजीत बक्स राय और जैप में पदस्थापित रहे कई कनीय पदाधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि जांच में किया है. जांच में यह बात भी सामने आया है कि सागवान का पेड़ कटा और उसका लकड़ी ट्रैक्टर में लोड कर ले जाया गया. लेकिन कई लोगों ने बयान में कहा कि लकड़ी का क्या हुआ, पता नहीं. उक्त आरोपों के संबंध में पुलिस मुख्यालय ने एडीजी जैप से जांच रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय इस मामले में कार्रवाई के लिए इसे गृह विभाग को भेजेगा. सूत्र बताते हैं कि जिस समय सागवान का पेड़ काटा गया, उस समय वहां के कमांडेंट अंशुमान थे.
Also Read: जमशेदपुर से जयराम महतो की पार्टी भी लड़ेगी चुनाव