जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क हो रहा है, इसकी अंतिम तिथि 10 अगस्त तय की गयी है. जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी क्लास में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा चार नवंबर 2023 व 20 जनररी 2024 को होगी. जिले के छात्र-छात्राएं www.navodaya. gov.in पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
चयनित होने के बाद छात्र व छात्राओं को अलग-अलग आवासीय सुविधा के साथ नि:शुल्क पढ़ायी जायेगी. इसमें आवेदन के लिए शर्त है कि उम्मीदवार जिस जिले के नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें उसी जिले के किसी मान्यता प्राप्त सरकारी स्कूल या सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल में पांचवीं क्लास अध्ययनरत होना चाहिए.
नवोदय विद्यालय प्रबंधन की ओर से बताया गया कि 2022 में जेइइ मेन में स्कूल के कुल 56.6 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली. जबकि जेइइ एडवांस में कुल 33.7 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली. वहीं, नीट की परीक्षा में कुल 78 फीसदी विद्यार्थियों को सफलता मिली है. छात्राओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित होंगी.