जमशेदपुर. असम सरकार ने 27 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज जयंत तालुकदार को राज्य का पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है. यह अहम फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया, जिसमें तालुकदार की उपलब्धियों को मान्यता दी गई. असम की एकीकृत खेल नीति, 2017-2018 (संशोधित) के पैरा 12.1 (i) (a) के प्रावधानों के तहत तालुकदार को असम सरकार के गृह एवं राजनीतिक विभाग के तहत यह पद आवंटित किया गया. मूल रूप से असम के रहने वाले जयंत तालुकदार सन 2000 से झारखंड की ओर से अपना योगदान दे रहे हैं. टाटा आर्चरी एकेडमी के पूर्व कैडेट जयंत तालुकदार टाटा स्टील में एल-5 ऑफिसर थे. लेकिन अब वह टाटा स्टील को छोड़कर असम में अपना योगदान देंगे. ओलिंपियन जयंत तालुकदार एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक सहित देश के लिए कई उपलब्धियां हासिल की हैं. यह नियुक्ति असम की एकीकृत खेल नीति के तहत की गई है, जिसे असम के खेल विजेताओं को उनकी उपलब्धियों के सम्मान में राज्य सरकार की नौकरियों से पुरस्कृत करने के लिए लागू किया गया था. इससे पहले ओलिंपियन दीपिका कुमारी ने 2019 में टाटा स्टील का दामन छोड़कर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ज्वाइन कर लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है