अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अमीषा केरकेट्टा को जेबीए ने दिया 25 हजार

जमशेदपुर. झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन (जेबीए) की ओर से शनिवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 9:47 PM
an image

जमशेदपुर. झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन (जेबीए) की ओर से शनिवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अमीषा केरेट्टा को सम्मानित किया. अमीषा को जेबीए की ओर से 25 हजार रुपये का चेक व किट प्रदान किया गया. मौके पर दो अन्य राष्ट्रीय बॉक्सर जमशेदपुर की शिवानी व धनबाद की स्नेहा को भी किट दिया गया. स्नेहा व शिवानी के राष्ट्रीय कैंप में होने के कारण दोनों के प्रतिनिधि ने किट ग्रहण किया. मौके पर पर झारखंड बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष उत्तम सिंह, टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा, सचिव आनंद बिहारी दुबे, कोषाध्यक्ष आरके वर्मा, जेबीए के पूर्व सचिव डॉ दिनेश उपाध्याय, टाटा स्टील खेल विभाग के चीफ मुकुल मुकुल विनायक चौधरी व अन्य लोग मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि अमीषा ने अबुधाबी में आयोजित एएसबीसी एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया था. अमीषा रांची स्थित जेएसएसपीएस में द्रोणाचार्य अवॉर्डी को बीबी मोहंती से ट्रेनिंग हासिल कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version