Loading election data...

Jharkhand Politics: JDU नेता अशोक चौधरी ने की बड़ी घोषणा, जमशेदपुर पूर्वी से एनडीए प्रत्याशी होंगे सरयू राय

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने बड़ी घोषणा कर दी है. जदयू नेता अशोक चौधरी ने सरयू राय को जमशेदपुर पूर्वी से एनडीए उम्मीदवार बनाने का ऐलान कर दिया है.

By Kunal Kishore | August 21, 2024 5:29 PM

Jharkhand Politics, अशोक झा(जमशेदपुर) : झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर तैयारियां और उम्मीदवारों का चयन करने लगी है. अब एनडीए गठबंधन में सहयोगी जदयू ने घोषणा कर दी है कि जमशेदपुर पूर्वी से पूर्व मंत्री सरयू राय एनडीए के उम्मीदवार होंगे.

बिहार सरकार में मंत्री ने क्या कहा ?

बिहार सरकार के मंत्री सह झारखंड जदयू के प्रभारी अशोक चौधरी ने जमशेदपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में कहा कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से सरयू राय एनडीए के उम्मीदवार होंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय जितने वोटों से सरयू राय जीते थे उससे डबल वोटों से जीतने का संकल्प जदयू के कार्यकर्ताओं ने लिया है.

कितने सीटों पर जदयू लड़ेगी चुनाव ?

झारखंड जदयू प्रभारी और मंत्री अशोक चौधरी से सवाल जब पूछा गया कि झारखंड विधानसभा चुनाव में जदयू कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो उन्होंने कहा कि चुनाव एनडीए के बैनर तले लड़ा जाएगा. समय आने पर तय होगा कि चुनाव कितने सीटों पर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष आग्रह कर सरयू राय को जदयू में शामिल कराया गया है.

चुनाव से पहले भरी हुंकार

अशोक चौधरी ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में पूरे झारखंड में एनडीए का परचम लहराएगा. झामुमो और कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जो कमजोर होते हैं वही लोग भीतरी-बाहरी का राग अलापते हैं. लेकिन इस बार चुनाव में साफ हो जाएगा कौन भीतरी है कौन बाहरी है.

Also Read : झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का क्या होगा अगला कदम, कर दिया खुलासा, देखें VIDEO

Next Article

Exit mobile version