JEE Main Result 2022: जमशेदपुर के सृजन रंजन बने कोल्हान टॉपर, JEE एडवांस का ये है प्लान

JEE Main Result 2022: एनटीए ने जेइइ मेन की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. झारखंड के जमशेदपुर के विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के छात्र सृजन रंजन को कोल्हान टॉपर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. सृजन ने बताया कि जेइइ मेन की परीक्षा में पांच प्रश्नों के जवाब गलत हो गये थे. अब और बेहतर करने की कोशिश होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 3:48 PM

JEE Main Result 2022: एनटीए (National Testing Agency) ने जेइइ मेन की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के छात्र सृजन रंजन कोल्हान टॉपर बने. जेइइ मेन के प्रथम चरण की परीक्षा में कोल्हान से 6000 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इसमें जमशेदपुर में अलकबीर पॉलिटेक्निक व आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. रविवार की देर रात दो बजे रिजल्ट जारी किया गया. इसमें जमशेदपुर के विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के छात्र सृजन रंजन को 99.9546521 परसेंटाइल हासिल हुआ है. इस अंक के साथ उसे कोल्हान टॉपर बनने का भी गौरव प्राप्त हुआ है. सृजन ने बताया कि जेइइ मेन की परीक्षा में पांच प्रश्नों के जवाब गलत हो गये थे. अब और बेहतर करने की कोशिश होगी.

जेइइ एडवांस में और बेहतर करने की होगी कोशिश

जमशेदपुर के विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के छात्र सृजन रंजन को कुल 300 अंक में 255 अंक प्राप्त हुए हैं. सृजन के सृजन के पिता संजय कुमार रंजन व मां भावना कुमारी दोनों शिक्षक हैं. जमशेदपुर स्थित नारायणा कोचिंग इंस्टीट्यूट में पिता फिजिक्स के जबकि मां केमेस्ट्री की टीचर हैं. सृजन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही नारायणा कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर श्याम भूषण को दिया है. सृजन ने बताया कि उसने जेइइ मेन की परीक्षा में पांच प्रश्नों के जवाब गलत कर दिये थे. थोड़ा कनफ्यूजन था. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की वजह से उसके स्कोर में कमी आ गयी. उसने कहा कि आने वाले दिनों में जेइइ एडवांस की परीक्षा में भी वह शामिल होगा. कोशिश ये होगी कि उस परीक्षा में और बेहतर रिजल्ट आये.

Also Read: JEE Main का परीक्षा परिणाम जारी, झारखंड के कुशाग्र श्रीवास्तव को मिला 100 पर्सेंटाइल

कॉमडेक में था ऑल इंडिया रैंक 10

कर्नाटक इंजीनियरिंग जिसे सामान्य भाषा में कॉमडेक कहते हैं, उसमें सृजन को राष्ट्रीय स्तर पर दसवां स्थान प्राप्त हुआ था. वह इस वर्ष किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना उत्तीर्ण करने वाला एकमात्र छात्र है. इसके अलावा वह फिजिक्स ओलंपियाड भी क्वालिफाइ कर चुका है.

Also Read: PM Modi Deoghar Visit: पीएम मोदी के साथ बाबा नगरी में मंच साझा करने वालों के लिए ये टेस्ट है अनिवार्य

रिपोर्ट : संदीप, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version