जमशेदपुर, संदीप सावर्ण : देश के प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई ) मेन 2024 की तैयारी शुरू हो गयी है. इस बार दो चरण में यह परीक्षा ली जायेगी. पहले चरण की परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी तक चलेगी. परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. 24 जनवरी को सेकेंड शिफ्ट में बीआर्क एवं बी प्लानिंग ( पेपर 2ए और पेपर 2 बी) की परीक्षा होगी. जबकि बीई व बीटेक (पेपर 1) के लिए परीक्षा 27 जनवरी, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा जमशेदपुर समेत देश के 299 शहरों में आयोजित की जाएगी. देश के बाहर कुल 24 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाने की जानकारी है. जेईई मेन के पहले सत्र के लिए कोल्हान के करीब 7,000 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. यह संख्या पिछली बार से अधिक है. इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 94 परीक्षा केंद्र को कम कर दिया है. दूसरे चरण की परीक्षा एक से 15 अप्रैल तक होगा. इसके लिए फरवरी से मार्च के बीच फार्म भराया जा सकेगा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फिलहाल यह घोषणा कर दी है कि देश के किस-किस शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. हालांकि उक्त शहर में कहां-कहां परीक्षा केंद्र होगा, इसकी जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गयी है. परीक्षा की गोपनीयता को देखते हुए ऐसा किया गया है. जिस परीक्षार्थी की जब परीक्षा होगी, उससे दो दिन पहले उनका एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. उसी एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र की जानकारी दी जायेगी. फिलहाल परीक्षार्थी एनटीए की अधिकृत वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर सिटी स्लिप देख सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित की जाएगी. छठी और नौवीं के लिए यह परीक्षा देश के 186 शहरों में आयोजित की जाएगी. इसकी तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर पूरी कर ली गयी है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश के मेडिकल कॉलेजों में होने वाली नीट की परीक्षा 5 मई को ली जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्रैल में फार्म भरी जायेगी. परीक्षा पेन-पेपर मोड में होगी. इस परीक्षा के लिए जमशेदपुर में भी परीक्षा केंद्र होगी. परीक्षा का रिजल्ट 10 से 15 जून के बीच जारी की जायेगी. इस परीक्षा में वे परीक्षार्थी भी शामिल हो सकते हैं जो इस बार 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं.
यूजीसी नेट की परीक्षा 10 से 21 जून के बीच ली जायेगी. इस परीक्षा में अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग दिन आवंटित की गयी है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि जल्द ही जारी की जायेगी.
Also Read: धनबाद: नेतरहाट परीक्षा में सफल विद्यार्थी सरकारी विद्यालयों के पोषक क्षेत्र के बाहर के मिले