Jamshedpur News : सोनारी : ग्राहक बन कर आया चोर, ज्वेलरी शॉप से 12 लाख के गहने लेकर फरार
सोनारी डिस्पेंसरी रोड स्थित सुमित ज्वेलर्स से ग्राहक बनकर आए एक युवक ने करीब 12 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने चोरी कर लिए. घटना 24 अप्रैल की देर शाम की है. इस संबंध में शुक्रवार देर रात दुकानदार सुमित जैन ने सोनारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के बाद देर रात पुलिस दुकान पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
दुकानदार को लॉकेट दिखाने को कहा, मौका पाते ही सोने के लॉकेट का डिब्बा चुराया
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
शनिवार को भी पुलिस ने दुकान पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में आरोपी युवक की तस्वीर पुलिस को मिली है, जिसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है. दुकानदार सुमित जैन के अनुसार, 24 अप्रैल की शाम करीब सात बजे युवक अकेले दुकान में आया था और सोने का लॉकेट दिखाने की मांग की थी. दुकानदार ने उसे लॉकेट से भरा डिब्बा दिया.
इसी दौरान दुकान में अन्य ग्राहक आ गए, जिन पर ध्यान देने के दौरान मौका पाकर युवक ने लॉकेट से भरा डिब्बा चुपचाप अपनी जेब में रख लिया और दुकान से फरार हो गया. डिब्बे में कुल 125 ग्राम सोना था, जिसकी अनुमानित कीमत 12 से 13 लाख रुपये बतायी गयी है. युवक करीब 10 से 15 मिनट तक दुकान में रुका था. पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान के लिए छापेमारी की जा रही है. हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
