22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएफसी व करेला का मैच बराबरी पर छूटा

indian super league

इंडियन सुपर लीग जमशेदपुर के सिवेरियो बने मैन ऑफ द मैच जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और केरला ब्लार्स्ट्स के बीच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया इंडियन सुपर लीग का मैच 1-1 गोल से ड्रॉ रहा. दोनों टीमों ने एक-एक बांटे. केरला के ग्रीक स्ट्राइकर दिमित्रियोस डायमंटाकोस ने 23वें मिनट में सीजन का अपना 13वां गोल करके ब्लास्टर्स को बढ़त दिलायी. मैच के 45वें मिनट में हाफ टाइम से चंद मिनट पहले जेएफसी के स्पेनिश फॉरवर्ड सिवेरिओ ने गोल दागते हुए अपनी टीम को मुकाबले में बराबरी दिला दी. खेल में पैनापन दिखाने के लिए सिवेरियो को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. केरला ब्लास्टर्स एफसी 19 मैचों में नौ जीत, तीन ड्रॉ और सात हार से 30 अंक लेकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर बनी हुई है. वहीं, जमशेदपुर की टीम पिछड़ने के बाद वापसी से मुख्य कोच खालिद जमील जरूर राहत महसूस कर रहे होंगे. जमशेदपुर एफसी 20 मैचों में पांच जीत, छह ड्रॉ और नौ हार से 21 अंक आठवें से सातवें स्थान पर आ गयी है. दोनों के बीच था 16वां मुकाबला यह आइएसएल में दोनों टीमों के बीच 16वां मुकाबला था. इसमें से आठ मैच ड्रॉ रहा है. जमशेदपुर एफसी ने तीन जीत हासिल की है. वहीं, केरला ब्लास्टर्स एफसी ने पांच मैच जीते है. आज के परिणाम के साथ ही दोनों टीमों के बीच इस सीजन के मुकाबलों में पलड़ा केरला ब्लास्टर्स का भारी रहा. क्योंकि ब्लास्टर्स ने जमशेदपुर के खिलाफ पहले चरण के मुकाबले में 1-0 से जीत हासिल की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें