जेएफसी के मुख्य कोच खालिद जमील चार मैचों के लिए हो सकते हैं निलंबित

ISL COACH KHALID JAMIL. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के मुख्य कोच खालिद जमील अगले चार मैचों के लिए निलंबित हो सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 11:25 PM
an image

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के मुख्य कोच खालिद जमील अगले चार मैचों के लिए निलंबित हो सकते हैं. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआइएफएफ) की अनुशासनात्मक कमेटी ने खालिद जमील के खिलाफ नोटिस जारी किया है. नोटिस में सोमवार चार नवंबर को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चेन्नइयन एफसी व जेएफसी के बीच खेले ये मैच के दौरान खालिद जमील द्वारा किये गये बर्ताव के लिए स्पष्टीकरण माना गया है. एआइएफएफ के सूत्रों की माने तो, खालिद जमील अगर सही स्पष्टीकरण देने में विफल रहते हैं तो, उनको चार मैचों का निलंबन झेलना पड़ सकता है. इसके साथ ही टीम पर भी आर्थिक दंड लगाया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि सोमवार को जेआरडी में जेएफसी व चेन्नई के बीच खेले गये आइएसएल मैच के 74वें मिनट में रेफरी ने खालिद जमील को अपने निर्धारित स्थान से बार-बार बाहर आने और अत्य अधिक उग्र होने के कारण लाल कार्ड दिखाते हुए मैदान से बाहर कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version