गोलकीपिंग ग्रासरूट वर्कशॉप में 24 बच्चे हुए शामिल
जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी की ओर से टाटा फुटबॉल अकादमी में नवोदित गोलकीपरों के लिए गोलकीपिंग ग्रासरूट वर्कशॉप का आयोजन किया गया.
जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी की ओर से टाटा फुटबॉल अकादमी में नवोदित गोलकीपरों के लिए गोलकीपिंग ग्रासरूट वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस दस दिवसीय ग्रासरूट गोलकीपिंग वर्कशॉप में अंडर-5, अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11 और अंडर-13 आयु वर्ग के कुल 24 नवोदित गोलकीपरों ने हिस्सा लिया. इस वर्कशॉप में लोयोला, कारमेल, जेपीएस और हिलटॉप स्कूल के अधिकतर बच्चे शामिल थे. वर्कशॉप का नेतृत्व गोलकीपिंग कोच हर्षद मेहर और सुब्रत दास ने किया. मौके पर ग्रासरूट डेवलपमेंट के प्रमुख कुंदन चंद्रा और ग्रासरूट कोच अरशद हुसैन और राहुल राज शामिल थे. वर्कशॉप में बच्चों को बॉल हैंडलिंग, गेंद को पकड़ना, पीछे से टीम का नेतृत्व करना, डाइव लगाना और सही ढंग से के साथ गेंद फेंकना सिखाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है