एलेन, चीमा, मनजोरो व सवेरियो को जेएफसी ने किया रिलीज
जमशेदपुर फुटबॉल क्लब प्रबंधन ने इंडियन सुपर लीग 2023-24 सीजन में टीम के फीके प्रदर्शन के बाद चार विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.
जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब प्रबंधन ने इंडियन सुपर लीग 2023-24 सीजन में टीम के फीके प्रदर्शन के बाद चार विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. इसमें विंगर एलेन स्टीवनोविक, सिवेरियो, चीमा और मनजोरो का नाम शामिल है. इस सीजन मनजोरो ने जेएफसी के लिए 20 मैचों में पांच गोल किये. वहीं चीमा ने 20 मैचों में छह गोल दागे. चोट से ग्रस्त रहे एलेन का प्रदर्शन उतना प्रभावी नहीं रहा. एलेन 16 मैचों में जेएफसी के लिए मैदान पर उतरें. लेकिन, वह गोल करने में असमर्थ दिखे. कोच ने कई मौके पर एलेन को स्बस्टीच्यूट के रूप में ही इस्तेमाल किया. ईस्ट बंगाल से लोन पर टीम के साथ जुड़े सिवेरिया का प्रदर्शन भी उतना प्रभावी नहीं रहा. सिवेरियो 18 मैचों में तीन गोल ही कर सके. विदेशी खिलाड़ी रे तचिकावा और एलिसिन्हो को जेएफसी प्रबंधन रिटेंड करना चाहती है. इन दोनों खिलाड़ियों से बात-चीत जारी है. दूसरी ओर जेएफसी टीम प्रबंधन ने देशी खिलाड़ी जितेंद्र सिंह को भी रिलीज कर दिया है. जेएफसी के साथ 2019 में जुड़ने वाले पश्चिम बंगाल के इस डिफेंसिव मिडफील्डर ने इस दौरान कुल 59 मैच खेले है. उनके खाते में एक भी गोल नहीं है. सूत्रों की माने तो जितेंद्र अगले सीजन में चेन्नई के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे.