15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेवलपेंट लीग में खेलने के लिए जेएफसी रिजर्व टीम शिलांग रवाना

Jamshedpur sports news rfdl: जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम शिलांग में होने वाली रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग में खेलेगी.

जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी की रिजर्व टीम चार फरवरी से शिलांग में शुरू हो रहे रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) के उत्तर-पूर्व जोनल राउंड में हिस्सा लेगी. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के किए जमशेदपुर रिजर्व टीम शिलांग पहुंच गयी है. जमशेदपुर एफसी रिजर्व टीम के मुख्य कोच कैजाद अंबापर्दिवाला ने अपनी की तैयारियों पर भरोसा जयाता. उन्होंने कहा कि लड़कों ने रिजनल क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए अनुशासन दिखाया है और हम जोनल स्तर पर चुनौती लेने के लिए उत्साहित हैं. यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का एक शानदार मंच है. और हम राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर पूरी तरह से केंद्रित हैं. जमशेदपुर एफसी अपने अभियान की शुरुआत 4 फरवरी को शिलांग लाजोंग एफसी के खिलाफ करेगी. 6 फरवरी को जेएफसी का सामना क्लासिक एफए से, 8 फरवरी को जेएफसी का मैच आइजोल एफसी से, 10 फरवरी को मिजोरम यूथ फुटबॉल फाउंडेशन का सामना जमशेदपुर एफसी से, 12 फरवरी को जेएफसी का मैच नॉथईईस्ट यूनाइटेड से, 15 फरवरी को जेएफसी का सामना यूथ फुटबॉल फाउंडेशन से, 18 फरवरी को नार्थईस्ट का सामना जेएफसी से, 21 फरवरी को क्लासिक एफए का मैच जेएफसी से, 24 फरवरी को आइजोल एफसी का सामना जेएफसी से और 27 फरवरी को शिलांग लाजोंग का मैच जेएफसी से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें