जेएफसी ने री ताचिकावा को किया रिटेंड
जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने जापानी मिडफील्डर री ताचिकावा को रिटेंड कर दिया है. जेएफसी ने अपने एएफसी कोटे के
जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने जापानी मिडफील्डर री ताचिकावा को रिटेंड कर दिया है. जेएफसी ने अपने एएफसी कोटे के तहत री ताचिकावा को अलगे दो वर्षों के लिए साइन किया है. 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने जेएफसी के लिए इंडियन सुपर लीग और कलिंगा सुपर कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 22 मैच खेले है. इसमें उन्होंने पांच गोल भी किये है. ताचिकावा पहले विदेशी खिलाड़ी हैं और हेड कोच खालिद जमील के नेतृत्व में टीम की तैयारियों में अहम भूमिका निभाएंगे. जेएफसी के साथ दो वर्ष का कांट्रैक्ट करने वाले री ताचिकावा ने कहा कि मैं जमशेदपुर एफसी के साथ बने रहने को लेकर रोमांचित हूं. मैं पिछले सीजन के प्रदर्शन को बेहतर बनाने और क्लब को नई उपलब्धियां हासिल करने में मदद करने के लिए और अधिक योगदान देने की उम्मीद कर रहा हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है