जेएफसी ने नाइजीरियाइ खिलाड़ी एजे से 2.5 करोड़ में किया करार
जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने नाइजीरिया के डिफेंडर स्टीफन एजे के साथ दो वर्षों का करार किया है.
जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने नाइजीरिया के डिफेंडर स्टीफन एजे के साथ दो वर्षों का करार किया है. एजे को दो वर्षों के लिए जेएफसी की ओर से 2.5 करोड़ रूपये की मोटी रकम दी जायेगी. 30 वर्षीय इस खिलाड़ी के पास जेएफसी की ओर से खेलने का पूरना अनुभव है. 2020-21 आइएसएल सीजन में एजे ने जेएफसी की ओर से कुल 20 मैच खेले हुए चार गोल किये थे. नाइजीरिया के मुख्य टीम का हिस्सा रहे एजे जेएफसी की ओर से जुड़ने वाले चौथे विदेशी खिलाड़ी है. जेएफसी प्रबंधन ने एजे से पहले सिवेरियो, री तचिकावा और जॉर्डन मरे के साथ आधिकारिक रूप से करार किया है. इसके अलावा जेएफसी प्रबंधन अपने विदेशी कोटे के तहत दो और विदेशी खिलाड़ी को साइन करेगी. स्पेन के अटैकिंग मिडफील्डर जावी हर्नांडेज के साथ भी जेएफसी की बात-चीत अंतिम दौर में है. जल्द ही जेएफसी जावी के साथ अपने अनुबंध की घोषणा करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है