जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और मुंंबई सिटी एफसी के बीच 21 सितंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन सुपर लीग का बहुचर्चित मुकाबला खेला जायेगा. इस मैच से पूर्व आरएमएस हाई स्कूल में जेएफसी के ग्रारूट प्रोग्राम के तहत एक पेंटिंग कंपीटिशन का आयोजन हुआ. जहां, विद्यार्थियों ने शानदार पेंटिंग बनाकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाया. सभी छात्रों ने अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की पेंटिंग बनयी और उनके लिए ऑल द बेस्ट के नारे लगाये. वहीं, जेएफसी प्रबंधन ने आरएमएस हाई स्कूल के 1200 छात्रों को स्टेडियम में लेकर मुंबई और जमशेदपुर का मैच दिखायेगी. वहीं, आरएमएस स्कूल के दस छात्र एस्कॉर्ट किट (वे बच्चे जो खिलाड़ियों का हाथ थामकर मैदान में आते हैं) की भूमिका भी निभयेंगे. जेएफसी व मुंबई के बीच शनिवार को शाम पांच बजे से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मैच होगा. इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री ऑनलाइन व जेआरडी स्थित बॉक्स ऑफिस से जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है