सुपर फैन के घर पहुंचे जेएफसी के खिलाड़ी हर्नांडेज
jamshedpur sports news jfc fan. जेएफसी के सुपर फैन के रूप में मशहूर धर्मेश सामंत से मुलाकात करने के लिए जेएफसी के प्रमुख खिलाड़ी जावी हर्नांडेज गुरुवार को
जमशेदपुर. जेएफसी के सुपर फैन के रूप में मशहूर धर्मेश सामंत से मुलाकात करने के लिए जेएफसी के प्रमुख खिलाड़ी जावी हर्नांडेज गुरुवार को उनके आवास बालीगुमा पहुंचे. मौके पर सुपर फैन धर्मेश ने अपने हाथ से बनाये जेएफसी के एक बैनर को हर्नांडेज को भेंट की. इस बैनर को धर्मेश ने जेएफसी के स्थापना वर्ष (2017) से ही बनाया है. जिसमें कई यादगार तस्वीरें, अखबार के कटिंग, मैचों के टिकट व कई संदेश लिखे हुए हैं. सबसे दिलचस्प बात यह जेआरडी में अभी तक जेएफसी के जितने भी मुकाबले हुए उन सभी मैचों को धर्मेश ने देखा है. एक मैच के दौरान उनकी पत्नी का जन्म दिवस था, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी का जन्म दिवस नहीं मनाकर जेएफसी का मैच देखा. इसके अलावा धर्मेश जेएफसी के मुकाबले के दिन शहर से बाहर कहीं नहीं जाते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है