जेएफसी व केरला ब्लार्स्ट्स का मैच 30 को जेआरडी में
indian super league
आज शहर पहुंचेगी केरला की टीम टिकटों की बिक्री शुरू जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और केरला ब्लार्स्ट्स के बीच आइएसएल का बहुचर्चित मुकाबला 30 मार्च को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जायेगा. आइएसएल में लगभग एक महीने के अंतरराल के बाद होने वाले इस मैच के लिए दर्शकों में काफी उत्साह है. मुकाबले के लिए केरला ब्लार्स्ट्स की टीम गुरुवार को जमशेदपुर आयेगी. वहीं, शुक्रवार को केरला की टीम टीएफए ग्राउंड में अभ्यास करेगी. दूसरी ओर छुट्टी के बाद एक बार फिर से जमशेदपुर की टीम मैदान पर लौट आयी है. टीम के सभी खिलाड़ियों ने कोच खालिद जमील की देखरेख में जमकर अभ्यास किया. इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू हो गयी है. टिकटों की बिक्री ऑनलाइन पोर्टल (ticketgenie.in) के माध्यम से और बॉक्स ऑफिस दोनों से किया जा रहा है. टिकट की सबसे कम किमत 50 रुपये है. जेएफसी के खिलाड़ियों ने जमकर खेली होली होली का खुमार जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों पर भी देखने को मिला. टीम में शामिल देशी व विदेशी खिलाड़ियों ने कदमा स्थित फ्लैट-लेट में जमकर होली मनायी. कोच खालिद जमील, नाइजीरियन खिलाड़ी चीमा, एलेन, एलिसिन्हो, जपानी खिलाड़ी री तचिकावा, फ्रांस के मंजोरो ने एक दूसरो को रंग लगाकर बधाई दी. मौके पर टीम मैनेजर रोहित सिंह व अन्य सपोर्टिंग स्टॉफ भी मौजूद रहे