असम राइफल को चुनौती देने उतरेगा जेएफसी
जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और असम राइफल के बीच रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डूरंड कप ग्रुप डी का उद्घाटन मैच खेला जायेगा.
जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और असम राइफल के बीच रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डूरंड कप ग्रुप डी का उद्घाटन मैच खेला जायेगा. डूरंड कप के 133 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब जमशेदपुर की टीम इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही है. मैच से पूर्व दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास किया. असम की टीम ने टाटा फुटबॉल एकेडमी में अभ्यास किया. वहीं, मेजबान जमशेदपुर की टीम ने कोच खालिद जमील की देखरेख में कदमा स्थित फ्लैट लेट में अभ्यास किया. मैच से पहले खालिद जमील ने कहा कि हम घरेलू मैदान पर हैं, लेकिन चीजों को हल्के में लेने का कोई बहाना नहीं है. हमें इस खेल को बेहद गंभीरता से लेना चाहिए और अपने प्रतिद्वंद्वी असम राइफल्स के प्रति सम्मान रखना चाहिए. एक अच्छी शुरुआत महत्वपूर्ण है, और हर एक खिलाड़ी और स्टाफ सदस्य इस मैच के लिए तैयार है. हम उन्हें कमतर आंकने का जोखिम नहीं उठा सकते – अब काम करने और अपने घरेलू लाभ को गिनने का समय आ गया है. दूसरी ओर, असम राइफल्स, जिसने पिछली बार प्रतियोगिता के 130वें संस्करण में भाग लिया था, ग्रुप में उलटफेर करने और अधिक निपुण टीमों के लिए जीवन कठिन बनाने की कोशिश करेगी. ढाई बजे शुरू होगा उद्घाटन समारोह, सीएम हो सकते हैं शामिल जमशेदपुर जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहली आयोजित हो रही डूरंड कप का उद्घाटन समारोह रविवार को दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा. पहला मैच मेजबान जमशेदपुर एफसी और असम राइफल के बीच शाम चार बजे से खेला जायेगा. मैच से पूर्व दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास किया. वहीं, उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शामिल होने की उम्मीद है. दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए भारतीय सेना ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और पैराग्लाइडिंग शो का आयोजन करेगा. समारोह का मुख्य आकर्षण मिलिट्री डॉग शो, झउ डांस, पाइकर डांस, नागपुरी प्रदर्शन, हेलीकॉप्टर द्वारा फ्लाई पास, आकाश गंगा टीम द्वारा भारतीय वायु सेना के पैराट्रूपर्स से स्काई डाइविंग, फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट फ्लाईपास, पाइप बैंड प्रदर्शन, कल्यारिपट्टू मार्शल आर्ट्स खुखरी नृत्य होगा. टिकट की बिक्री जारी इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री जारी है. पारसी टंपल स्थित बॉक्स ऑफिस से ऑफलाइन टिकट बेचे जा रहे हैं. टिकटों का मूल्य, 50 रुपये, 100 रुपये और 150 रुपये है. वहीं, बुक माइ शो से ऑनलाइन टिकट भी खरीदा जा सकता है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले मैच के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. शनिवार को मैच के सुचारू आयोजन को लेकर की गई तैयारियों का निरीक्षण जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा किया गया. इस अवसर पर भारतीय सेना के कर्नल मानस कुंडू, मेजर मोहित जैन, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है