जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम डिफेंडर आशुतोष मेहता को रिलीज करना चाहती है. सूत्रों की माने तो विंटर ट्रांफर विंडो के खुले रहने तक टीम इस खिलाड़ी को रिलीज कर देगी. राइट बैक खेलने वाले आशुतोष मेहता अभी जेएफसी के लिए 12 मुकाबले में खेल चुके हैं. लेकिन उनका डिफेंस जेएफसी के लिए उतना कारगर नहीं रहा है. इस सीजन में चार येलो कार्ड देखने वाले आशुतोष मेहता मात चार बार ही ब्लॉक करने में सफल रहे हैं. 33 वर्षीय आशुतोष मेहता की जगह जेएफसी एक अच्छा विकल्प तलाश रही है. सूत्रों की माने तो जेएफसी प्रबंधन दो विदेशी खिलाड़ी को भी रिलीज करना चाहती है. वहीं, टीम ने मनवीर सिंह को रिलीज कर दिया है. जमशेदपुर की टीम सीजन का अपना अगला मैच चार जनवरी को बेंगलुरु एफसी के खिलाफ खेलेगी. यह मैच जेएफसी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है