जमशेदपुर. कटक में रविवार को खेले गये अंडर-17 एलीट यूथ लीग के एक मैच में जमशेदपुर एफसी की टीम ने एफसी गोवा को 2-0 से हराया. इस जीत के साथ जमशेदपुर एफसी ग्रुप के अंक तालिका में सात मैचों में 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. जबकि एआइएफएफ अकादमी ने एक मैच अधिक खेलते हुए 19 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है. जेएफसी की ओर से विकास व अमन ने एक-एक गोल किया. जमशेदपुर एफसी का अगला मैच 12 फरवरी को भुवनेश्वर में एआइएफएफ अकादमी से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है