जमशेदपुर. इंजरी टाइम में जमशेदपुर एफसी यूथ टीम ने दो शानदार गोल करते हुए शनिवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये अंडर-17 यूथ लीग के एक रोमांचक मैच में एआइएफएफ फीफा टैलेंट एकेडमी को 2-1 से मात दी. हॉफ टाइम तक दोनों ही टीमें बिना किसी गोल के बराबरी पर रहीं. 72वें मिनट में रेहान अहमद ने एक बेहतरीन गोल करते हुए एआइएफएफ फीफा टैलेंट अकादमी को पहली बढ़त दिलायी. जीत की ओर बढ़ रही टैलेंट एकेडमी की बढ़त निर्धारित समय (90 मिनट) तक बरकरार रही. इसके बाद बाद रेफरी ने मैच में छह मिनट का इंजरी टाइम जोड़ा. जिसमें जेएफसी यूथ टीम ने कमाल करते हुए दो गोल दागते हुए फीफा टैलेंट के मुंह से जीत छीन ली. 90 1वें मिनट में जुआला ने बेहतरीन गोल करते हुए जेएफसी को मैच में बराबरी दिलायी. इस गोल के मात्र तीन मिनट के बाद ही सेरम (90 4 मिनट) ने एक हैरतंगेज गोल करते हुए जेएफसी को मुकाबले में 2-1 की अजेय बढ़त दिला दी. जेएफसी की टीम 21 जनवरी को कोलकाता के यूनाइटेड स्पोर्ट्स के खिलाफ खेलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है