21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएफसी का प्री-सीजन शुरू, खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब का सोमवार से कदमा स्थित जेएफसी के मुख्यालय फ्लैट-लेट्स में प्री-सीजन की शुरुआत हुई. टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों कोच खालिद जमील की देखरेख में जमकर अभ्यास किया.

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब का सोमवार से कदमा स्थित जेएफसी के मुख्यालय फ्लैट-लेट्स में प्री-सीजन की शुरुआत हुई. टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों कोच खालिद जमील की देखरेख में जमकर अभ्यास किया. जमशेदपुर की टीम 27 जुलाई से शुरू होने वाली दुनिया की सबसे पुरानी फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप में खेलेगी. इसके लिए टीम अगले 13 दिनों तक टीन अलग-अलग सेशन में अभ्यास करेगी. इसमें फिटनेस, स्कील और ग्राउंड ट्रेनिंग शामिल है. फ्लैटलेट्स ग्राउंड में जमशेदपुर एफसी के नए खिलाड़ी श्रीकुट्टन वीएस, एल्बिनो गोम्स, अमृत गोप और मोबाशिर रहमान अपने पहले प्रशिक्षण सत्र के लिए टीम में शामिल हुए. उनके साथ मोहम्मद सनन, एसके साहिल, विशाल यादव, मोहित सिंह धामी, आयुष जेना, मुइरांग, मोहम्मद उवैस और निखिल बारला जैसे युवा प्रतिभाएं भी थे, जिन्होंने नई डिजाइन की गई प्रशिक्षण किट पहनी हुई थी. प्रतीक चौधरी और इमरान खान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी ने टीम में संतुलन और स्थिरता जोड़ दी, जिससे युवा और अनुभव का मिश्रण तैयार हुआ. एल्बिनो गोम्स, विशाल यादव, अमृत गोप, मोहित सिंह धामी और आयुष जेना ने पहली बार गोलकीपिंग कोच हर्षद मेहर की निगरानी में प्रशिक्षण लिया. गोलकीपरों ने विशेष अभ्यास किया, जो उन्हें स्टील की अभेद्य दीवार बनाने के लिए तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया था, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि टीम के पास आगामी मैचों में डिफेंड की एक मजबूत लाइन अप हो. जेएफसी 28 जुलाई को डूरंड कप के अपने पहले मैच में बांग्लादेश आर्मी से जेआरडी में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें